जावेद अख्तर साहब की चुनिंदा शायरी

Related Articles

प्रसिद्ध गीतकार /पटकथा लेखक जावेद अख़्तर का नाम देश का बहुत ही जाना-पहचाना नाम हैं। जावेद अख्तर शायर, फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक तो हैं ही, सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में भी एक प्रसिद्ध हस्ती हैं। इनका जन्म 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में हुआ था। वह एक ऐसे परिवार के सदस्य हैं जिसके ज़िक्र के बिना उर्दु साहित्य का इतिहास अधुरा रह जायगा। शायरी तो पीढियों से उनके खून में दौड़ रही है। पिता जान निसार अखतर प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि और माता सफिया अखतर मशहूर उर्दु लेखिका तथा शिक्षिका थीं। ज़ावेदजी प्रगतिशील आंदोलन के एक और सितारे लोकप्रिय कवि मजाज़ के भांजे भी हैं। अपने दौर के प्रसिद्ध शायर मुज़्तर ख़ैराबादी जावेद जी के दादा थे।

 

हम आपके लिए जावेद साहेब के चुनिंदा शायरी प्रस्तुत कर रहे है

 

किन लफ़्ज़ों में इतनी कड़वी, इतनी कसैली बात लिखूं

शेर की मैं तहज़ीब निभाऊं या अपने हालात लिखूं

 

 

हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है…

हम हैं मुसाफ़िर ऐसे जो मंज़िल से आए हैं…

 

 

एहसान करो तो दुआओ में मेरी मौत मांगना
अब जी भर गया है जिंदगी से !
एक छोटे से सवाल पर
इतनी ख़ामोशी क्यों ….?????
बस इतना ही तो पूछा था-
“कभी वफ़ा की किसी से…” ??

 

 

ऊँची इमारतों से मकां मेरा घिर गया
कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए

 

 

सब का ख़ुशी से फ़ासला एक क़दम है
हर घर में बस एक ही कमरा कम है

 

 

तुम अपने क़स्बों में जाके देखो वहां भी अब शहर ही बसे हैं
कि ढूँढते हो जो ज़िन्दगी तुम वो ज़िन्दगी अब कहीं नहीं है ।

 

 

अपनी वजहे-बरबादी सुनिये तो मज़े की है
ज़िंदगी से यूँ खेले जैसे दूसरे की है

 

 

इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं
होठों पे लतीफ़े हैं आवाज़ में छाले हैं

 

 

जो मुंतजिर न मिला वो तो हम हैं शर्मिंदा
कि हमने देर लगा दी पलट के आने में।

 

 

उन चराग़ों में तेल ही कम था
क्यों गिला फिर हमें हवा से रहे

 

 

पहले भी कुछ लोगों ने जौ बो कर गेहूँ चाहा था
हम भी इस उम्मीद में हैं लेकिन कब ऐसा होता है

 

 

 

गिन गिन के सिक्के हाथ मेरा खुरदरा हुआ
जाती रही वो लम्स
[1] की नर्मी, बुरा हुआ

 

 

लो देख लो यह इश्क़ है ये वस्ल[2] है ये हिज़्र[3]
अब लौट चलें आओ बहुत काम पड़ा है

 

 

मिरे वुजूद से यूँ बेख़बर है वो जैसे
वो एक धूपघड़ी है मैं रात का पल हूँ

 

 

याद उसे भी एक अधूरा अफ़्साना तो होगा

कल रस्ते में उसने हमको पहचाना तो होगा

 

 

पुरसुकूं लगती है कितनी झील के पानी पे बत[4]
पैरों की बेताबियाँ पानी के अंदर देखिए।

 

 

बहुत आसान है पहचान इसकी
अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है

 

 

खो गयी है मंजिले, मिट गए है सारे रस्ते,
सिर्फ गर्दिशे ही गर्दिशे, अब है मेरे वास्ते.
काश उसे चाहने का अरमान न होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता

 

 

जो बाल आ जाए शीशे में तो शीशा तोड़ देते हैं
जिसे छोड़ें उसे हम उम्रभर को छोड़ देते हैं ।

 

1: स्पर्श

2: मिलन

3: जुदाई

4: बतख

 

See Also:

16 Evergreen Songs of Gulzar Sahab
Beautiful Musical Journey of Bollywood from 1951 to 2014 Will Make You Nostalgic
20 Greatest Indi Pop Song’s from 90’s !
 


If you like this post, Then please, share it in different social media. Help our site to spread out.


[divider scroll_text=”Back To Top”]

 

HomeEntertainmentजावेद अख्तर साहब की चुनिंदा शायरी